मैनें उसे रात के 12:08AM पर फोन किया. गनीमत रही की फोन लगा भी और उठा भी. ये वही मधुर आवाज थी जिसे सुनने को मेरे कान तरस रह थे,जिसे सुनकर मैं अपने सारे गम भूल जाता था.. उन्होनें जब दुबारा कहा- हेल्लो,अब कुछ कहोगे भी या फिर से खामोश रहना है. मैं जैसे नींद से जागा. हेल्लो कहकर मैनें उन्हें अंग्रेजी की चंद पंक्तियों के द्वारा जन्मदिन की शुभकामना दी. फिर कुछ पल खामोशी के गुजरे और उन्होनें कहा-और भी कुछ???
उत्कृष्ट प्यार
ReplyDelete